इंस्टाग्राम पर आमिर खान ने किया अनोखा पोस्ट, आप भी देखें

आमिर खान ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एंट्री ली है। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखा और फैंस ने उनका तहे दिल से स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने अपनी मां का पिक्चर पोस्ट किया था। इस बार का उनका पोस्ट काफी अलग है। 
 
आमिर खान सोशल काम भी करते रहते हैं जिनमें से उनकी एक पहल 'पानी फाउंडेशन' है। उन्होंने हाल ही में 'पानी फाउंडेशन' के लिए जखानगांव का दौरा किया था। इसके तहत वे वहां के बच्चों से भी मिले और मस्ती की। इसी मस्ती की एक खूबसूरत तस्वीर उन्होंने खास अंदाज़ में पोस्ट की है। इसमें इस तस्वीर की उन्होंने 9 सीरिज़ पोस्ट की है। जिसमें वे बच्चों के बीच बैठे हैं। बच्चे और आमिर सभी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। 
 
इस नए अनोखे पोस्ट पर आमिर ने कैप्शन लिखा है कि जखानगांव के बच्चे किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। उनकी यह पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। आमिर खान बहुत अच्छे से जानते हैं कि सोशल मीडिया का उपयोग उन्हें कैसे करना है। आमिर खान के 'पानी फाउंडेशन' को पूरे तीन साल हो चुके हैं। जखानगांव के पहले आमिर महाराष्ट्र के कटगुन गांव में भी जल संरक्षण और प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैला चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी