आमिर करना चाहते थे रुस्तम

रुस्तम केएम नानावटी केस पर आधारित फिल्म है। आमिर खान इस पर आधारित फिल्म करना चाहते थे। उन्होंने इस दिशा में काम भी करना शुरू कर दिया था। 'नीरजा' बनाने वाले राम माधवानी के साथ मिलकर आमिर इस केस पर फिल्म बनाना चाहते थे। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि अक्षय कुमार की 'रुस्तम' भी इसी केस पर आधारित है तो उन्होंने अपना इरादा छोड़ दिया। 
 
सूत्रों का कहना है कि नानावटी केस पर आमिर के लिए काम करने वाली टीम ने 'रुस्तम' देखी और वे बेहद निराश हुए। उनका कहना है कि केस को फिल्म में ज्यादा महत्व ही नहीं दिया गया। उनकी फिल्म 'रुस्तम' के मुकाबले बहुत अलग होती। 
 
बहरहाल रुस्तम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल करते हुए सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें