आमिर खान की एक हजार करोड़ की फिल्म हुई बंद!

बड़े प्रोजेक्ट शुरू करना या पूरे करना आसान बात नहीं है। यही कारण है कि कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्‍स जल्दी ही बंद हो जाते हैं। ऐसा ही एक बड़ा सपना आमिर खान ने देखा है। वे महाभारत पर पांच फिल्मों की सीरिज लाना चाहते हैं जिसका बजट एक हजार करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सुनने में आया है कि इस फिल्म को अब बंद कर दिया गया है। 
 
महाभारत सीरिज पर आमिर को पांच साल का समय देना पड़ता। इस दौरान वे दूसरी फिल्म नहीं कर पाते। फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है इसलिए जोखिम भी बहुत है। इस बात का भी डर है कि कहीं विवाद न हो जाए। 
 
सूत्रों के अनुसार तमाम बातों पर गौर करने के बाद आमिर ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। संभव है कि आमिर इसे वेबसीरिज़ के रूप में बनाएं, लेकिन यह भी अभी तय नहीं है।

ALSO READ: मनमर्जियां : फिल्म समीक्षा

आमिर ने अगर यह फैसला लिया है तो इससे उनके तमाम फैंस को झटका लगा है। उन्होंने आमिर की 'महाभारत' से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई थी। साथ ही कई कलाकारों को एक साथ देखने का भी अब मौका नहीं मिलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी