जैसे ही किसी खान को लेकर बॉलीवुड में फिल्म अनाउंस होती है तमाम हीरोइनों में इस फिल्म को पाने के लिए हलचल मच जाती है। किसी भी तरह वे फिल्म को हासिल करने के लिए तिकड़म भिड़ाती हैं। खान की फिल्मों में काम करने का बहुत फायदा है। एक तो ये, कि आमतौर पर इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करती हैं। दूसरा ये कि कोई हिट गाना इन हीरोइनों को मिल जाता है जो कई जगह परफॉर्म करने में मददगार साबित होता है।
हाल ही में भारत के सबसे बड़े बैनर यश राज फिल्म्स ने आमिर खान को लेकर 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' नामक फिल्म बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे। पहली बार ये दोनों कलाकार साथ काम करेंगे। निर्देशन की जिम्मेदारी विजय कृष्ण आचार्य पर सौंपी गई है। हीरोइन का नाम नहीं बताया गया है। तीन हीरोइन दावेदार हैं।
पहला दावा दीपिका पादुकोण का है। आमिर और दीपिका ने अब तक कोई फिल्म साथ नहीं की है। दोनों की जोड़ी फ्रेश लगेगी। साथ ही दीपिका ने लंबे समय से यशराज फिल्म्स की फिल्म नहीं की है। अहम सवाल डेट्स को लेकर है क्योंकि दीपिका बेहद व्यस्त हैं और आमिर अपनी गति से काम करते हैं। बावजूद इसके दीपिका डेट्स एडजस्ट कर सकती हैं।