आरएस प्रसन्ना की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आ सकते हैं आमिर खान

गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (17:02 IST)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब खबर आई है कि आमिर को जल्द ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में देखा जा सकता है। इस फिल्म के लिए आमिर की डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना से बातचीत चल रही है, जो 'शुभ मंगल सावाधन' भी बना चुके हैं।

 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की इन दिनों आरएस प्रसन्ना से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं, अभिनेता को फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया है। फिलहाल वह 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं और इस पर काम खत्म करने के बाद ही वह प्रसन्ना के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को शुरू कर सकते हैं।
 
इस फिल्म को काफी स्पेशल बताया जा रहा है, जो दर्शकों के लिए प्रेरणा साबित होगी। फिलहाल फिल्म का कोई टाइटल तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा आमिर की हांमी के बाद ही फिल्म की अन्य स्टार कास्ट को भी फाइनल किया जाएगा।
 
इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया द्वारा निर्मित किया जाने वाला है। आमिर की स्टूडियो पार्टनर के साथ फिल्म के राइट्स को लेकर भी अभी चर्चा होना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का स्क्रीनप्ले एक स्पेनिश फिल्म से प्रेरित होगा।
 
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब आमिर और आरएस प्रसन्ना साथ में किसी प्रोजेक्ट में काम करते हुए नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है। 
 
आमिर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा खबर आ रही है कि आमिर को गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में भी देखा जा सकता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी