एबीसीडी 2 की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग धमाकेदार रही। मुंबई में भारी बारिश होने के बावजूद यह फिल्म रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। फिल्म ने पहले दिन 14.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह 2015 में किसी भी फिल्म के पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड है। इसके पहले यह रिकॉर्ड गब्बर के नाम था जिसने पहले दिन 13.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।