एबीसीडी 2 ने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है। आमतौर पर पहले वीकेंड के बाद सोमवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धड़ाम से नीचे आते हैं। एबीसीडी 2 के कलेक्शन नीचे जरूर आए है, लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है। कहा जा सकता है कि सोमवार के हिसाब से कलेक्शन बेहतर है।
फिल्म ने पहले दिन 14.30, दूसरे दिन 14.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रविवार को सुधरे हुए आंकड़ों के साथ फिल्म का कलेक्शन 17.51 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन फिल्म 8.05 करोड़ रुपये अर्जित करने में सफल रही। चार दिन का कुल योग होता है 54.40 करोड़ रुपये।