ये किसकी गाड़ी चोरी हुई जिसे ढूंढने निकल पड़े हैं अभय देओल...

शुक्रवार, 10 मई 2019 (16:40 IST)
डिजिटल दुनिया में एक और बॉलीवुड एक्टर की एंट्री होने वाली है। अभय देओल नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल फिल्म ‘चॉपस्टिक्स’ में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में वे डिजिटल सेंसेशन मिथिला पालकर के साथ नजर आएंगे। बता दें, कुछ दिन पहले बॉबी देओल की वेब फिल्म की भी घोषणा हुई थी।

‘चॉपस्टिक्स’ एक अंडर कॉंफिडेंट लड़की ‘निरमा’ की कहानी है, जो एक चाइनीज ट्रांसलेटर है। उसकी कार चोरी हो जाती है। फिर वो अपनी कार को वापस पाने के लिए एक ठग की मदद लेती है। ये फिल्म इस लड़की और उस ठग के बीच की दोस्ती और पूरे घटनाक्रम को रोचक तरीके से दिखाएगी।

‘चॉपस्टिक्स’ में मिथिला पालकर ने लीड कैरेक्टर निरमा का रोल निभाया है। मिथिला ने इरफान खान स्टारर फिल्म ‘कारवां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और वे नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, अभय देओल ठग बने हैं, जिसका नाम ‘आर्टिस्ट’ है। इन दोनों के अलावा फिल्म में विजय राज भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे।

सचिन यार्डी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, जो इससे पहले ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों के स्क्रीन राइटर रह चुके हैं।

ये फिल्म 31 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर देखें-

Chopsticks and stones may break her bones, but at least a goat and an Artist befriend her. Presenting @mipalkar as Nirma in #Chopsticks. @ViniyardFilms pic.twitter.com/fwMONW0qn0

— Netflix India (@NetflixIndia) May 9, 2019

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी