अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर केके अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में अर्जुन कैमरे की और मुडकर पोज देते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में 'एक मैं और एक तु' गाना सुनाई दे रहा है। वीडियो में अर्जुन पहाड़ी वादियों में नजर आ रहे हैं। हालांकि अर्जुन ने खुद को होम इसोलेशन में बताया है इसलिए ये वीडियो पुराना लग रहा है।
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब आप जानते हैं कि आप पॉजिटिव हैं तब ऐसे ही कोरोना आपके लिए गाना गाता है और कुछ ऐसा ही आपका एक्सप्रेशन रहता है। हल्के लक्षण हैं, अपने कमरे में आइसोलेट हूं अपना अच्छे से ख्याल रख रहा हूं। मुझे अपनी दुआओं में जरूर रखें। फील करो रील करो। प्लीज बहुत ज्यादा सावधान रहें और मास्क का प्रयोग करें। भगवान सभी का भला करें।