टीजर की शुरुआत एक बैकग्राउंडर से होती है कि कैसे 20 साल तक गॉड फादर के ठिकाने का किसी को पता नहीं चला, लेकिन वह छह साल पहले सीन में वापसी करते हैं। एक लंबी प्रतीक्षा के बाद चिरंजीवी का चेहरा आखिरकार सामने आ जाता है, वह समाज के दुश्मनों का खात्मा करते हैं।
राजनेता उसे मरवाना चाहते हैं, पुलिस उसे पकड़ना चाहती है, लेकिन वे सपने देखते रह सकते हैं क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े डॉन को दुनिया के सबसे बड़े भाई सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा होता है। गॉडफादर में सलमान खान कैमियो भूमिका में नजर आएंगे।