अभिनेता शाहिद कपूर दूसरी बार बने पापा

गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (08:53 IST)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने खार के हिन्दुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। मीरा दूसरी बार मां बनीं हैं। इससे पहले 26 अगस्त 2016 को शाहिद और मीरा के घर एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी थी, जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा था।


मीशा बीते 26 अगस्त को 2 साल की हो गईं। 34 साल के शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को छतरपुर के एक फार्म हाउस में शादी की थी। मीशा के जन्म की खबर शाहिद ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी।

मीरा के दोबारा प्रेग्नेंट होने और जल्द दोबारा पिता बनने की खुशी भी शाहिद ने ट्वीट की थी, लेकिन बेटे की पैदाइश के बाद अभी तक शाहिद कपूर ने घर में आई इस बड़ी खुशखबरी की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी