शाहिद ने मीरा के टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा, 'मीरा काफी क्रिएटिव हैं, उन्हें कपड़े का अच्छा सेंस भी है साथ ही खाने के मामले में भी वह अच्छी हैं। मेकअप के बारे में भी वह अच्छी हैं। मैं उनके इन सभी की सराहना करता हूं। जब घर में इंटिरियर की बात आती है, तो उसके पास डिजाइन का अच्छा सेंस है। यहां तक मीरा कैमरे के सामने भी बहुत सहज हैं।