इस वजह से हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म भारत रिलीज हुई है। भारत में वह सलमान खान के साथ नजर आई हैं। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं?


कैटरीना कैफ ने कहा कि वह काफी आसानी से डर जाती हैं, जिसकी वजह से हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं। आईएमडीबी की ओरिजनल सीरीज 'द इनसाइडर वाचलिस्ट' में बातचीत के दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि ऐसी कौन सी शैली है, जिसे अभी तक उन्होंने नहीं देखा, तो कैटरीना ने जवाब दिया, 'हॉरर। मैं बहुत डरती हूं। यह मुझे डराता है और मैं डरना नहीं चाहती हूं।'
 
Photo : Instagram
कैटरीना ने यह भी बताया कि उन्हें कैसी फिल्में पसंद हैं। उन्होंने कहा, जूलिया रॉबर्ट्स, मेग रयान, हग ग्रांट की फिल्में वास्तव में आपके खराब मूड को ठीक कर सकती हैं। 'स्लीपलेस इन सेटर', 'प्रीटी वूमन', 'फोर वेडिग एंड ए फ्यूनेरल' इन फिल्मों में एक मासूमियत, सच्चाई, हर्षित करने वाली खासियतें हैं। 
 
कैटरीना ने कहा कि वह क्लासिक सिनेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद उनके मन में एक्टर बनने का विचार आया तो उन्होंने कहा, हां, लेकिन यह एक अंग्रेजी फिल्म है.. गॉन विद द विंड।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी