हाल ही में उनका हॉरर टीवी सीरियल 'नज़र' स्टार प्लस पर शुरू हुआ है जो रात 11 बजे देखा जा सकता है। इसमें मोनालिसा ने एक डायन का किरदार निभाया हैं। उल्टे पैर, बड़े हुए नुकीले नाखून, चमकती आंखें और लंबी चोटी के जरिये वे दर्शकों को डरा भी रही हैं और अपनी कातिलाना अदाएं भी दिखा रही हैं।