कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक

WD Entertainment Desk

शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (18:01 IST)
टीवी के एक पॉपुलर कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया है। 'कुमकुम भाग्य' में प्राची का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और एक्टर रवीश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। कपल ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी करके तलाक की घोषणा की है। 
 
रवीश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, काफी चिंतन और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। हमें अलग हुए एक साल हो गया है। साथ में हमारा सफर दोस्ती, प्यार और इज्जत के साथ खूबसूरत रहा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RAVISH DESAI (@iamravish_desai)

उन्होंने लिखा, हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से दरख्वास्त करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी दे। किसी भी फेक न्यूज और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। 
 
बता दें कि मुग्धा और रवीश की पहली मुलाकात साल 2014 में शो 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी। दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी रचाई थी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी