रवीश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, काफी चिंतन और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। हमें अलग हुए एक साल हो गया है। साथ में हमारा सफर दोस्ती, प्यार और इज्जत के साथ खूबसूरत रहा।
उन्होंने लिखा, हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से दरख्वास्त करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी दे। किसी भी फेक न्यूज और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।