तापसी ने कहा, कुछ सुपरस्टार हैं जो सचमुच सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों को लोगों के प्यार के साथ बड़ी ओपनिंग मिलती है। लेकिन मैंने बाद की यानी हमारी जनरेशन में देखा और महसूस किया है कि हमारी फिल्मों को भी एक डिसेंट ओपनिंग मिल सकती है। खांस की फिल्मों का जो वीकेंड होता था, वह आज की यंगर जनरेशन के लिए थोडा मुश्किल है।