उर्वशी ढोलकिया की कार को स्कूल बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची एक्ट्रेस

WD Entertainment Desk

रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (11:51 IST)
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में उर्वशी बाल-बाल बची हैं। बताया जा रहा है कि उर्वशी अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थक्षं। इस दौरान एक स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

 
बताया जा रहा है कि यह टक्कर काफी जबरदस्त थी। हालांकि, कार और स्कूल बस की टक्कर में एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं। 
 
उर्वशी की तरफ से पुलिस स्टेशन में बस ड्राइवर के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं कराया या है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह महज एक दुर्घटना थी। फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है।
 
बता दें कि उर्वशी ने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल अदा कर घर-घर में पहचान बनाई है।। इसके अलावा वह चर्चित शो 'बिग बॉस 6' की भी विनर रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी