आदर्श गौरव तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। यह साइकोलॉजिकल-हॉरर फिल्म जाह्नवी द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है, जो मशहूर निर्माता डी.वी.वी. दानय्या की बेटी हैं। डी.वी.वी. दानय्या ने ही ग्लोबल ब्लॉकबस्टर आरआरआर को प्रोड्यूस किया था।
इस फिल्म का निर्देशन बाबा शशांक कर रहे हैं और इसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा। अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित आदर्श ने कहा, मेरा मानना है कि अच्छी कहानियां भाषा की सीमाओं से परे होती हैं, और बतौर अभिनेता, मेरे लिए सबसे रोमांचक चीज़ है अलग-अलग इंडस्ट्री में बेहतरीन कहानियों का हिस्सा बनना।
उन्होंने कहा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार इनोवेटिव और दमदार फिल्में बना रही है, और अब इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। यह प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग है।साइकोलॉजिकल-हॉरर जॉनर में मेरी पहली फिल्म है, और इसकी कहानी ने मुझे तुरंत आकर्षित किया। जाह्नवी की प्रोडक्शन कंपनी के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत करना वाकई खास एहसास है। मुझे इंतेज़ार है कि दर्शक हमारी बनाई इस फिल्म को देखें।
बॉलीवुड सितारों का साउथ इंडस्ट्री की ओर बढ़ता रुझान दिखाता है कि भारतीय सिनेमा में रीजनल बैरियर्स कम हो रही हैं। अब जब आदर्श गौरव भी टॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में वे किस तरह अपनी अलग छाप छोड़ते हैं। आदर्श फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके है जहां वो नॉन स्टॉप 45 दिनों लंबे शेड्यूल में शूटिंग करेंगे।