आदित्य चोपड़ा मीडिया के सामने आना पसंद नहीं करते। कैमरे से भी वे सदैव दूरी बना कर रखते हैं। वे पुरस्कार समारोह और पार्टियों में भी जाना पसंद नहीं करते। उनकी दो-चार फोटो ही हैं जो मीडिया के पास है। ऐसे में उनकी कोई तस्वीर हाथ लगे तो इसका वायरल होना स्वाभाविक है।