अब एक दूसरी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने अपनी सेविंग खत्म होने की खबरों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैंने सामान्य तौर पर बस ये कहा था कि मैंने एक नया अपार्टमेंट लॉकडाउन से पहले ही खरीदा है इसलिए मुझे अपनी EMI के बारे में सोचना होगा और अगर पैनडेमिक काफी वक्त तक चला तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आदित्य ने कहा, मैंने सामान्य तौर पर कहा था कि मेरे 5 लाख कट गए हैं EMI के लिए और मेरे पास अभी 18 हजार बचे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं दिवालिया हो गया हूं और मेरे पास कोई पैसे नहीं बचे हैं। दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक काम करने के बाद और वो भी लगातार, मैं कंगाल कैसे हो सकता हूं?
आदित्य नारायण ने आगे कहा कि वह सिंपल लाइफस्टाइल पसंद करते हैं और उन्हें पता है कि पैसे कब और कहां खर्च करने हैं। इसलिए वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें कभी कंगाली नहीं झेलनी पड़ेगी। सिंगर ने अपने फैन्स से अपील की है कि वो उनके द्वारा अतीत में किए गए काम को देखें और इस तरह की फर्जी खबरों पर यकीन नहीं करें।