बागी 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर वैसा क्रेज नजर नहीं आ रहा है जैसा कि बागी 2 को लेकर था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के अच्छी-खासी संख्या में टिकट बिके हैं।
दरअसल इस फिल्म का क्रेज सिंगल स्क्रीन में भी काफी है और वहां पर एडवांस बुकिंग का सिस्टम बहुत कम सिनेमाघरों में होता है इसलिए भी एडवांस बुकिंग पर रिलीज के पहले वो क्रेज दिख नहीं पा रहा है।
फिल्म की रिलीज में अभी दो दिन बाकी है और उम्मीद है कि 6 मार्च के आते-आते काफी संख्या में टिकट बिक चुके होंगे। पहले दिन बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और यह रिकॉर्ड तोड़ना बागी 3 के लिए चुनौती रहेगा।
जिस हिसाब से अब तक एडवांस बुकिंग हुई है उसे देखते हुए कुछ लोगों का मानना है कि यह मुश्किल होगा। लेकिन इस तरह की राय देना जल्दबाजी होगी।
फिलहाल एडवांस बुकिंग उम्मीद से थोड़ी कम है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही यह शिकायत दूर हो जाएगी।