रणबीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' और 'बर्फी' के बाद यह तीसरी सौ करोड़ क्लब की फिल्म है। अनुष्का शर्मा की सौ करोड़ क्लब की चौथी फिल्म है। इसके पहले उनकी 'जब तक है जान', 'पीके' और 'सुल्तान' सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। ऐश्वर्या राय की सौ करोड़ क्लब की यह पहली फिल्म है। फिल्म ने विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब फिल्म को 'हिट' कहा जा सकता है।