'ऐ दिल है मुश्किल' की कहानी नौ दिन में लिखी : करण जौहर

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की कहानी महज नौ दिनों में लिखी है। करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल दीवाली के अवसर पर 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिये करण चार साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
करण जौहर ने बताया कि उन्होंने फ़िल्म की कहानी महज़ नौ दिन में लिखी थी। करण ने कहा "उन दिनों मैं न्यूयॉर्क में था और सड़कों पर घूमते हुए मेरे जेहन में उन लोगों का ख्याल आया जो एक तरफा प्रेम के दर्द से गुज़रते हैं। मैं ऐसे प्रेम से गुज़र चुका हूं। ऐ दिल है मुश्किल की कहानी इस तरफ के प्रेम को दिखाती है।"(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें