उड़ी आतंकी हमला... 'मुश्किल' में ऐ दिल है मुश्किल!

फिल्म शुरू करते समय क्या हालात रहते हैं और रिलीज होते समय क्या हालात हो जाते हैं कहा नहीं जा सकता। कई बार उस हीरो को लेकर फिल्म शुरू की जाती है जब वह हिट पर हिट दे रहा है और उसका बाजार गर्म है, लेकिन रिलीज के समय उसकी स्थिति बदल गई है तो चिंता की रेखाएं निर्माता-निर्देशक के माथे पर गहरी हो जाती हैं। 

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
 
करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' बनाई है जो दिवाली पर प्रदर्शित हो रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी इस फिल्म में हैं। फवाद का रोल अन्य कलाकारों की तुलना में छोटा हो सकता है, लेकिन टीज़र में उन्हें भी स्थान दिया गया है। इसके पहले फवाद ने करण की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी अभिनय किया है। 
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध होता रहता है, लेकिन उड़ी आतंकी हमले के बाद यह स्वर तीखा हो गया है। उन लोगों की आलोचना शुरू हो गई है जो पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में अवसर देते हैं। गायक अभिजीत तो इस मामले में लगातार आग उगलते रहते हैं। उन्होंने करण को बुरा-बुरा कहा है। 

रि तिक का नया फॉर्मूला... 50 करोड़ की फिल्म 
 
दूसरी ओर कुछ लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दी है कि उन फिल्मों का बहिष्कार किया जाए जिनमें पाकिस्तानी अभिनेता है। इस कारण करण की फिल्म मुश्किल में आ सकती है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' का भी कइयों ने बहिष्कार किया था और बॉक्स ऑफिस पर इसका असर भी दिखा। 

रे खा के बारे में ऐसे खुलासे रह जाएंगे दंग... क्लिक करें 
 
'ऐ दिल है मुश्किल' का मुकाबला अजय देवगन की ‍'शिवाय' से है। यदि बहिष्कार वाली बात जोर पकड़ लेती है तो करण और उनकी फिल्म की मुश्किल और बढ़ सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें