भारत के बाद अली अब्बास जफर की हॉरर फिल्म में काम करेंगी कैटरीना कैफ!

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही है और इससे पहले कैटरीना उनके साथ 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्में कर चुकी हैं।


हाल में कैटरीना कैफ से पूछा गया कि आखिर उन्होंने कौन से जॉनर की फिल्मों में काम नहीं किया है। इसके जवाब में कैटरीना ने तुरंत कहा कि उन्होंने अभी तक हॉरर फिल्म में काम नहीं किया है। इसी सवाल के जवाब में अली अब्बास जफर ने कहा कि उन्होंने कैटरीना के लिए एक हॉरर फिल्म लिखी है। 
 
हालांकि अली अब्बास जफर ने ये बात मजाकिया लहजे में कहीं है और माना रहा है कि वह केवल मजाक ही कर रहे होंगे और ऐसी किसी फिल्म को बनाए जाने की प्लानिंग नहीं है। 
 
अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनो अक्सर साथ में मस्ती करते भी देखा जा सकता है। अली अब्बास जफर की लगभग हर बड़ी फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आई हैं।
 
वहीं फिल्म 'भारत' की बात करे तो इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। खबर है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी