देश की सबसे बड़ी थिएटर चेन पीवीआर अपने सिनेमाघरों में लॉकडाउन के बाद एक बड़ा बदलाव करने के बारे में सोच रहा है। पीवीआर एक-एक सीट छोड़कर बुकिंग की सुविधा देने पर विचार कर रही है, ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद दर्शक फिल्में देखने लौटें तो खुद को कोरोना के खतरे से महफूज महसूस करें।
पीवीआर सिनेमा के सीईओ गौतम दत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से डरे सिनेप्रेमियों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे। इनमें सभी सिनेमाघरों को सैनेटाइज करने के साथ ही पीवीआर कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी एहतियाती कदम उठाने के लिए प्रशिक्षित करना शामिल है।