धमाल और डबल धमाल में संजय दत्त, अरशद वारसी और रितेश देशमुख नजर आए थे। अब संजय की जगह अजय देवगन और रितेश की जगह अनिल कपूर नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इंद्र कुमार ने दोनों कलाकारों को राजी कर लिया है।
संजय दत्त को इंद्र कुमार ने साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बनी। दूसरी ओर रितेश अब सारा ध्यान शिवाजी पर बनने वाली फिल्म पर लगाना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने टोटल धमाल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।