अजय देवगन और अनिल कपूर करेंगे इस हिट फिल्म का तीसरा भाग

धमाल और टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब इस फिल्म का तीसरा भाग प्लान किया जा रहा है। निर्देशक इंद्र कुमार 'टोटल' धमाल जल्दी शुरू करना चाहते हैं। 
 
धमाल और डबल धमाल में संजय दत्त, अरशद वारसी और रितेश देशमुख नजर आए थे। अब संजय की जगह अजय देवगन और रितेश की जगह अनिल कपूर नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इंद्र कुमार ने दोनों कलाकारों को राजी कर लिया है। 
 
अजय के साथ इंद्र कुमार 'इश्क' और अनिल कपूर के साथ वे बेटा जैसी फिल्म बना चुके हैं। अरशद वारसी तीसरे भाग में भी नजर आएंगे। 
 
संजय दत्त को इंद्र कुमार ने साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बनी। दूसरी ओर रितेश अब सारा ध्यान शिवाजी पर बनने वाली फिल्म पर लगाना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने टोटल धमाल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें