बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सफलता का मजा ले रहे करण जौहर ने एक फिल्म की प्लानिंग की थी जिसमें अजय देवगन, शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को फाइनल कर लिया था। अफसोस तो इस बात का है कि इस बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ वे फिल्म नहीं बना पाए।
फिल्म का नाम है 'कलंक'। इस फिल्म की कहानी पार्टिशन के दौर की है। यह एक पीरियड लव स्टोरी है। इसमें दो परिवार को दिखाया जाना था जिसमें से एक हिंदू और एक मुस्लिम है। करण ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में इसका उल्लेख किया है। करण के मुताबिक इस फिल्म में भरपूर इमोशन है। करण इस फिल्म को जरूर बनाएंगे, लेकिन अभी उनका इरादा नहीं है। वे नई स्टारकास्ट चुनेंगे और अभिषेक को ही निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपेंगे।