अजय देवगन इन दिनों हर तरह की फिल्में कर रहे हैं। कॉमेडी, एक्शन, रोमांस जैसे हर जॉनर पर उनकी नजर है। ऐसी ही एक फिल्म उन्होंने साइन की है जिसका नाम है 'दे दे प्यार दे'।
लव रंजन का कहना है कि यह फिल्म अजय देवगन की छवि को बदल कर रख देगी। उनके अनुसार अजय ने पहले भी रोमांटिक फिल्में की हैं, लेकिन वे इंटेंस और डार्क थीं। पहली बार अजय रोमांस को फन मोड में करेंगे। यह हल्की-फुल्की बबली टाइप रोम-कॉम फिल्म है। इस तरह का उनका अंदाज दर्शकों ने पहले कभी भी नहीं देखा होगा।
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय रोमांस करते दिखाई देंगे और यह रोमांस देखना दिलचस्प होगा। फिल्म में तब्बू भी हैं जिनकी इमेज एक सीरियस एक्ट्रेस की है। लव के मुताबिक तब्बू का भी इस फिल्म में नया अंदाज देखने को मिलेगा। हालांकि गोलमाल अगेन में दोनों का फन साइड नजर आ चुका है, लेकिन 'दे दे प्यार दे' में यह साइड बिलकुल अलग होगा।