अजय देवगन की 'रेड' का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

अजय देवगन की फिल्म ने 'रेड' पर पहले वीकेंड पर अच्छा कारोबार किया है। यह फिल्म 41.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। 
 
फिल्म ने पहले दिन की सुबह धीमी शुरुआत की थी। सुबह और दोपहर के कलेक्शन देख लगा था कि आठ करोड़ रुपये के आसपास पहले दिन का कलेक्शन रहेगा, लेकिन फिल्म की सकारात्मक रिपोर्ट का असर शाम से ही नजर आने लगा। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ गई और पहले दिन फिल्म ने 10.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई और यह 12.03 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन रविवार का फायदा मिला, हालांकि शाम और रात के शो में कलेक्शन थोड़े प्रभावित हुए क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट का रोमांचक मैच था। रविवार के तीन दिन फिल्म ने 17.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

पहले वीकेंड पर वर्ष 2018 में पद्मावत के बाद सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली यह दूसरी फिल्म बन गई है। 
 
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहले सप्ताह का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के आसपास जा सकता है। अच्छी बात यह है कि फिल्म पसंद की जा रही है इससे फिल्म के दूसरे सप्ताह में भी अच्छे व्यवसाय करने की उम्मीद जाग गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी