गोलमाल 4 के बाद अजय-रोहित की एक और फिल्म फाइनल!

अजय देवगन और रोहित शेट्टी के बीच कितनी अच्छी ट्यूनिंग है ये सभी जानते हैं। इस जोड़ी ने ज़मीन (2003), गोलमाल (2006), संडे (2008), गोलमाल रिटर्न्स (2008), ऑल द बेस्ट (2009), गोलमाल 3 (2010), सिंघम (2011), बोल बच्चन (2012) और सिंघम रिटर्न्स (2014) जैसी फिल्में साथ की जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। इस समय दोनों 'गोलमाल 4' साथ कर रहे हैं। 


 
 
खबर है कि अजय एक और फिल्म रोहित के साथ करना चाहते हैं और यह फिल्म लगभग फाइनल हो गई है। अजय देवगन से जुड़े सूत्र ने बताया 'शिवाय के बाद अजय अब ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। वे अक्षय के फॉर्मूले पर चलते हुए वर्ष में तीन से चार फिल्म करना चाहते हैं। गोलमाल 4 और बादशाहो की शूटिंग शुरू होने वाली है। उन्होंने रोहित को कहा है कि एक और स्क्रिप्ट तैयार रखे ताकि उस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी से शुरू हो सके।' 
 
ALSO READ: द गाजी अटैक: फिल्म समीक्षा
 
किस तरह की यह फिल्म होगी? यह पूछने पर सूत्र ने बताया 'यह एक्शन फिल्म होगी, लेकिन 'सिंघम' का सीक्वल नहीं होगी। रोहित अपने स्टाइल की एक एक्शन मूवी बनाना चाहते हैं जो अजय की इमेज से सूट हो। इसे भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। रोहित इस फिल्म का बजट सीमित रखेंगे। उन्होंने स्टोरी आइडिया अजय को सुनाया है और अजय को यह पसंद आया है। स्क्रिप्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है ताकि जल्दी से फिल्म शुरू हो सके।' 
 
निश्चित रूप से अजय और रोहित की एक और फिल्म देखना उनके प्रशंसकों को अच्छा लगेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें