अजय देवगन के साथ कई सफल फिल्म देने वाले रोहित शेट्टी ने बाद में शाहरुख खान के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई और इन दिनों 'दिलवाले' बना रहे हैं। गौरतलब है कि शाहरुख और अजय के बीच कभी मधुर संबंध नहीं रहे है। शाहरुख के साथ काम करने की रोहित ने अजय से पहले इजाजत ली और फिर फिल्म बनाई। अजय की पत्नी काजोल और शाहरुख के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों ने जितनी फिल्में साथ की हैं सभी हिट रही हैं।