अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'शिवाय' के कुछ टीज़र पोस्टर हाल ही में जारी किए हैं और लोगों से इस बारे में राय पूछी है, लेकिन उन्होंने यह सोचा भी नहीं होगा कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हो जाएगी।
दिल्ली के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में एडवोकेट मनमोहन सिंह ने शिकायत में कहा है कि इस पोस्टर में अजय देवगन भगवान शिव की आकृति पर जूतों सहित चढ़ रहे हैं और भगवान शिव के सिर पर कुल्हाड़ी का उपयोग कर रहे हैं इससे भगवान शिव और हिन्दू धर्म मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं।
हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन अजय देवगन ने किया है और यह फिल्म 28 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।