बजट के अनुसार देखा जाए तो 'शिवाय' अजय देवगन के करियर की सबसे महंगी फिल्म है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की बात की जाए तो 'शिवाय' का आठवां नंबर आता है। जल्द ही यह सातवें स्थान पर आ जाएगी, लेकिन इसके बाद का सफर 'शिवाय' के लिए मुश्किल है। कुल मिलाकर 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर वैसा धमाका नहीं कर पाई जैसी कि उम्मीद थी, लेकिन अभी भी यह दौड़ में बनी हुई है और अजय के प्रशंसक उम्मीद लगाए बैठे हैं।
2) गोलमाल 3 (2010) : 107 करोड़ रुपये
3) सन ऑफ सरदार (2012 ) : 105 करोड़ रुपये
4) बोल बच्चन (2012) : 102 करोड़ रुपये
5) सिंघम (2011) : 100 करोड़ रुपये
6) राजनीति (2010) : 93 करोड़ रुपये
7) दृश्यम (2015) : 76 करोड़ रुपये
8) शिवाय (2016) : 70.41 करोड़ रुपये (बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी)
9) सत्याग्रह (2013) : 68 करोड़ रुपये
10) वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) : 59 करोड़ रुपये