रोहित से जुड़े लोगों का कहना है कि 'गोलमाल 4' के साथ-साथ वे 'सिंघम 3' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे। उनके दिमाग में कुछ आइडिए हैं जिस पर वे अपने लेखकों की टीम के साथ विचार-िवमर्श करेंगे। जो आइडिया पसंद आएगा उस पर स्क्रिप्ट लिखी जाएगी। इधर गोलमाल 4 की शूटिंग चलती रहेगी और साथ में सिंघम 3 की स्क्रिप्ट भी तैयार होती रहेगी।