गोलमाल 4 के साथ सिंघम 3

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दो सीरिज़ बहुत ही पसंद की गई है, गोलमाल और सिंघम। रोहित इस समय 'गोलमाल 4' शुरू करने वाले हैं जिसे अगले वर्ष प्रदर्शित करने का इरादा है। 
रोहित की एक अनोखी आदत है। वे शूटिंग के साथ-साथ अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार करते रहते हैं। जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म होती है वे अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार रहते हैं। 

बॉलीवु ड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
रोहित से जुड़े लोगों का कहना है कि 'गोलमाल 4' के साथ-साथ वे 'सिंघम 3' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे। उनके दिमाग में कुछ आइडिए हैं जिस पर वे अपने लेखकों की टीम के साथ विचार-‍िवमर्श करेंगे। जो आइडिया पसंद आएगा उस पर स्क्रिप्ट लिखी जाएगी। इधर गोलमाल 4 की शूटिंग चलती रहेगी और साथ में सिंघम 3 की स्क्रिप्ट भी तैयार होती रहेगी। 
 
सिंघम का रोल तो अजय देवगन ही निभाएंगे। अन्य कलाकारों का चयन स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद किया जाएगा। संभव है कि सिंघम 3 को 2019 की जुलाई में प्रदर्शित किया जाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें