'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 9वें दिन किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

रविवार, 27 नवंबर 2022 (13:47 IST)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के 9वें दिन 'दृश्यम 2' ने बंपर कलेक्शन कर के हर किसी को हैरान कर दिया है।

 
फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। वहीं अब 'दृश्यम 2' ने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 14.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म का टोटल कलेक्शन 126.58 करोड़ रुपए हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे वीकेंड पर अजय देवगन की 'दृश्यम 2' 140 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी।
 
अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और रजत कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने ‍किया है। अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलायम फिल्म 'दृश्यम 2' का हिंदी रीमेक है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी