अजय देवगन ने तीन प्रोजेक्ट्स की घोषणा की

अजय देवगन अपने बैनर तले लगातार फिल्म बनाते रहे हैं, लेकिन अब इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। वाटर गेट प्रोडक्शन से अजय के बैनर अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन्स ने हाथ मिलाया है और तीन प्रोजेक्ट्स घोषित किए हैं जिन पर साथ में काम किया जाएगा। अजय से जुड़े लोगों का कहना है कि अजय अब निर्माण के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं और अपने बैनर को वे ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि साल में तीन से चार फिल्में उनके बैनर की रिलीज हो। जरूरी नहीं है कि वे अपने बैनर की हर फिल्म में काम करें। अजय ने ये तीन प्रोजेक्ट घोषित किए हैं। 
 
तानाजी- द अनसंग वॉरियर:
इस फिल्म में अजय देवगन, तानाजी मालुसरे का रोल निभाते नजर आएंगे। यह भव्य बजट की फिल्म होगी। शिवाजी के तानाजी अत्यंत विश्वसनीय थे और मुगल शासकों से कोंडाना फोर्ट छुड़ाने का मिशन उन्हें सौंपा गया था। 
 
स्वामी बाबा रामदेव- द अनटोल्ड स्टोरी:
बाबा रामदेव और उनके पार्टनर आचार्य बालकृष्णा पर यह टीवी सीरिज आधारित होगी। इसे डिस्कवरी पर दिखाया जाएगा। शो में बताया जाएगा कि किस तरह से बाबा एक आम आदमी से अंतरराष्ट्रीय शख्सियत और बिजनेसमैन बने। 
 
मराठी फिल्म:
अजय देवगन की इस मराठी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। वे क्षेत्रीय फिल्में भी बनाएंगे। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में होंगे और अजय भी कैमियो करेंगे। फिल्म में सुमीत राघवन और इरावती हर्षे की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें