अक्षय कुमार की करोड़ों की फिल्म '2.0' को लेकर बड़ी खबर, होने वाला है धमाका

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' का इंतजार करते-करते फैंस थक चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट इतनी बार आगे बढ़ गई है कि अब उसी दिन विश्वास होगा जब फिल्म रिलीज होगी। वीएफएक्स के जाल में फिल्म ऐसी उलझी कि सुलझ ही नहीं पा रही है। 
 
फिल्म के बारे में लगातार नकारात्मक खबरें सुनने के बाद अब एक ऐसी खबर आई है जो कि फैंस को खुश कर देगी। फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है और कहा गया है कि फिल्म का टीज़र 13 सितम्बर को देखने को मिलेगा। 

ALSO READ: पलटन : फिल्म समीक्षा

इसे इस बाद को बल मिला है कि फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी। यह इस दिशा में पहला कदम है। टीज़र जारी हुआ है तो ट्रेलर भी जल्दी देखने को मिलेगा। 
 
शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। फिल्म में रजनीकांत हीरो और अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं। एमी जैक्सन फिल्म में हीरोइन हैं। करोड़ों रुपये से तैयार यह फिल्म स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर है। 
 
फिल्म को थ्री-डी में प्रदर्शित किया जाएगा। दक्षिण भारतीय दर्शकों के साथ-साथ उत्तर भारतीय दर्शकों के लिए भी यह फिल्म आकर्षण का केन्द्र है। करण जौहर इसे हिंदी में प्रदर्शित करने वाले हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी