बॉलीवुड में भी चढ़ा #BottleCapChallenge का खुमार, अक्षय कुमार ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों #BottleCapChallenge चल रहा है। इस चैलेंज में एक शख्स को गोल घूमते हुए सामने रखी बोतल के ढक्कन को खोलकर हटाना होता है, लेकिन बोलत नहीं गिरनी चाहिए। सेलेब्स एक-दूसरे को इसका चैलेंज दे रहे हैं। इस चैलेंज को हॉलीवुड एक्टर जेसन स्टेथम ने चलाया है।


जेसन स्टेथम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने पैर से एक्शन करते हुए बोतल की कैप को खोल रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने लोगों को इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कहा। हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है।
 
इस वीडियो में अक्षय बोतल के कैप को अपने पैर से मारकर गिराते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने वीडियो को शेयर करके लिखा, 'मैं खुद को रोक नहीं पाया #BottleCapChallenge। अपने आइडल से इंस्पायर होकर। मुझे दिखने वाले बेस्ट वीडियो को मैं री-ट्वीट और री-पोस्ट करूंगा। तो लड़कों और लड़कियों इसे करो। इसे करते हैं।'
 
जेसन स्टेथम ने टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल को भी इस चैंलेज के लिए इनवाइट किया गया है। अब देखना ये है कि ये लोग कितनी जल्दी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी