वेबदुनिया ने 7 दिन पहले ही बता दिया था कि रोहित शेट्टी 'गोलमाल अगेन' को दिवाली पर रिलीज कर रजनीकांत-अक्षय की '2.0' से टक्कर लेने की सोच रहे हैं और वैसा ही हुआ। रोहित ने घोषणा कर दी कि उनकी अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'गोलमाल अगेन' इस वर्ष दिवाली पर ही रिलीज होगी। अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इन दोनों फिल्मों के अलावा आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' भी दिवाली पर ही रिलीज होगी। शायद आमिर अपनी फिल्म की रिलीज डेट अब बदल ले।
रोहित ने सबसे पहले 'गोलमाल अगेन' को दिवाली पर प्रदर्शित करने की घोषणा की थी, लेकिन रजनीकांत की फिल्म आने से वे पीछे हट गए। उन्होंने अपनी नई रिलीज डेट घोषित नहीं की। आखिरकार कई रिलीज डेट पर विचार करने के बाद रोहित ने दिवाली पर आना ही ठीक समझा। रोहित ने इन कारणों से दिवाली पर आना तय किया।