गोल्ड के प्रचार के लिए अक्षय कुमार एक दिन के लिए करेंगे हजारों किलोमीटर की यात्रा

अक्षय कुमार हाल ही में वक्त निकाल कर पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव और नितारा के साथ अपनी छुट्टी के लिए रवाना हुए हैं जहाँ वह अपने परिवार के साथ कुछ कीमती वक़्त बीता रहे हैं। अक्षय का परिवार फिलहाल सेंट बार्ट्स में है और जल्द ही वे न्यूयॉर्क जाएंगे।
 
सूत्रों के मुताबिक, फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी की स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म "गोल्ड" के लिए अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच में एक दिन फ़िल्म के प्रचार के लिए मुंबई आएंगे।
 
सूत्र ने बताया "वह 6 जुलाई को कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल सहित प्रमुख अभिनेत्री मौनी रॉय और बाकी कलाकारों के साथ फ़िल्म के प्रचार में शामिल होंगे और अगले ही दिन अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने के लिए फिर से अमेरिका रवाना हो जाएंगे।"
 
छुट्टियों के ठीक बाद, कृति सैनन और बाकी सह कलाकरों के साथ साजिद खान की "हाउसफुल 4" का पहला शेड्युल शुरू करने के लिए अक्षय सीधे लंदन का रुख करेंगे। 
 
25 दिनों का शेड्यूल जुलाई के मध्य में शुरू होगा जिसके बाद कलाकारों की टोली और क्रू फ़िल्म के फ्लैशबैक शूट के लिए एक महीने के लंबे कार्यक्रम के लिए राजस्थान जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी