बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टकराहट से बॉलीवुड वालों ने सबक सीख लिया है। इस टक्कर से दोनों फिल्मों को नुकसान हुआ। हालांकि 'बाजीराव मस्तानी' सफल रही, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' को असफलता का स्वाद चखना पड़ा। नतीजा ये निकला कि 'सुल्तान' और 'रईस' की टक्कर टल गई। अपन ईगो को साइड में रखते हुए शाहरुख ने 'रईस' को सीधे छ: महीने आगे बढ़ा दिया।
खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' अब 12 के बजाय 5 अगस्त को रिलीज होगी यानी कि एक सप्ताह पहले। 12 अगस्त वाला सप्ताह रितिक की फिल्म को दे दिया है। अक्षय ने रितिक की फिल्म को आगे या पीछे खिसकाने के लिए कहा था, लेकिन बात जब अनसुनी कर दी गई तो अक्षय ने अपनी ही फिल्म खिसका ली।