एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे संग बात करते हुए कहा, अक्षय ने हमेशा स्टंटमैन्स की सेफ्टी और इंश्योरेंस पर ध्यान दिया है जिससे उन्हें काफी मदद मिली है। अक्षय सर की बदौलत बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के दायरे में हैं। पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।
विक्रम दहिया ने कहा, बॉलीवुड के सेट्स स्टंट्स के लिए पहले के मुकाबले आज काफी सुरक्षित हो गए हैं। वो हमेशा सेफ्टी का ध्यान रखते हैं। जैसे अगर कोई गाड़ी स्टंट के दौरान पलटने वाली है तो उसमें पहले से ही सेफ्टी केज लगा देते हैं। ड्राइवर को भी हार्नेस के साथ बांध दिया जाता है ताकि अगर गाड़ी पलटी तो उसे कोई नुकसान ना हो।