अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' को जब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया तो सिनेमाघर वालों को इस बात का बुरा लगा। पहली बार इतने बड़े स्टार की फिल्म सीधे सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखा दी गई। दिवाली के त्योहार पर इस फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद सिनेमाघर वालों को थी, लेकिन अक्षय डील कर चुके थे।
सिनेमाघर वाले इस बात के लिए भी राजी थे कि आप भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करो, लेकिन साथ ही सिनेमाघर में भी इसे रिलीज करने की इजाजत दे दो ताकि वे भी कुछ कमा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।