अक्षय कुमार को लगा झटका... ऐसी उम्मीद तो नहीं थी

माना कि 'पैडमैन' का विषय लीक से हट कर था तो इस तरह के विषय पर आधारित फिल्म देखना हर किसी की बात नहीं है, लेकिन ये बात भी सच है कि इसमें अक्षय कुमार जैसा सितारा है, लिहाजा सौ करोड़ क्लब में तो फिल्म शामिल होने की भरपूर गुंजाइश है, लेकिन दूसरे वीकेंड पर फिल्म के जिस तरह कलेक्शन आए हैं उससे सारी उम्मीदें ध्वस्त हो गईं।
 
पैडमैन ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 2.10 करोड़ रुपये, शनिवार 3.15 करोड़ रुपये और रविवार 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से दूसरे वीकेंड में फिल्म 9.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है। दस दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन होता है 71.90 करोड़ रुपये। 
 
दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने जिस तरह प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सौ करोड़ क्लब में पैड मैन की एंट्री की जाने की कोई उम्मीद नहीं है। 
 
फिल्म ‍जब रिलीज हुई थी और पहले वीकेंड पर फिल्म ने जिस तरह प्रदर्शन किया था, उससे लग रहा था कि सौ करोड़ तक फिल्म जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
 
इसके पहले भी अक्षय कुमार ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'एअरलिफ्ट' जैसी फिल्में की हैं जिनका विषय काफी अलग था, लेकिन ये फिल्म सौ करोड़ के ऊपर पहुंची थीं। 


 
पैड मैन से अक्षय का जुड़ाव इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इसकी प्रोड्यूसर हैं। लिहाजा अक्षय चाहत थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे। 
 
यदि फिल्म में आमिर, सलमान, शाहरुख, रितिक, अजय और अक्षय जैसे सितारे हैं तो यह तय माना जाता है कि फिल्म सौ करोड़ से ज्यादा का ही कलेक्शन करेगी, लेकिन 'पैड मैन' पीछे रह गई। 
 
अक्षय कुमार के स्टारडम को तो झटका लगा है, लेकिन वे इस बात से खुश हो सकते हैं कि उनकी फिल्म को तारीफ खूब मिली है और एक अलग विषय पर फिल्म करने के लिए उनकी सराहना भी हो रही है। 

दूसरा फिल्म की लागत भी कम है इसलिए फिल्म सुरक्षित भी है, लेकिन 100 करोड़ का कलेक्शन तो होना था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी