नौ फरवरी को अक्षय कुमार की 'पैडमैन' भी रिलीज हो रही है। पैडमैन और पद्मावत फिर आमने-सामने होगी। इस टक्कर को अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के कहने पर टाला था। अपनी फिल्म को उन्होंने आगे खिसका दिया ताकि पद्मावत को खुला मैदान मिले, लेकिन यही पद्मावत अब पैडमैन की राह में रुकावट बन रही है।
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने 'पद्मावत' के मेकर्स से कहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म को दो सप्ताह आगे बढ़ा कर थोड़ा नुकसान उठाया है, लेकिन अब पद्मावत उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा रही है। यह बात अक्षय कुमार को पसंद नहीं आई।