अक्षय कुमार ने बेटे आरव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'एक बात जो मैंने अपने पिता से सीखी थी वो ये कि अगर मैं कोई गलती करता था तो मेरे साथ होते थे। इससे बिना डरे की वो मुझे मारेंगे। आज मैं तुम्हारे स्पीड डाइल में हूं। जो मुझे बताती है कि मैं सही हूं। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा। तुम्हे राह दिखाने के लिए। जन्मदिन मुबारक हो आरव।
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटे आरव के बारे में बात करते हुए कहा था कि, आरव फोटोग्राफर्स के कारण हमारे साथ फिल्म देखने नहीं आता क्योंकि उसने ट्रेनिंग खत्म की है और वह नहीं चाहता कि लोग कहें कि वह काफी थका हुआ लग रहा है।