वोट नहीं डालने के सवाल पर ऐसा था देशभक्त अक्षय कुमार का रिएक्शन

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 मई को सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह सहित कई स्टार्स वोट डालने पहुंचे। लेकिन इस मौके पर बॉलीवुड में सबसे बड़े देशभक्त माने जाने वाले अक्षय कुमार का न दिखना कई लोगों को रास नहीं आया और इसके चलते उनको ट्रोल किया गया।


अक्षय कुमार अक्सर देश के मुद्दों को लेकर कोई न कोई ट्वीट करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू भी लिया था। लेकिन जब वोट डालने का समय आया तो अक्षय पोलिंग बूथ पर नजर नहीं आए। इसी बात को लेकर अक्षय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। 
 
हाल ही में अक्षय कुमार ने वोट ना डालने के सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, अक्षय कुमार फिल्म 'ब्लैंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। यहां वो मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा, सोशल मीडिया पर आपको इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है कि आप वोटिंग करने नहीं गए?

इस सवाल के जवाब में अक्षय पहले तो हंसे फिर कहा, 'चलिए बेटे' और आगे निकल गए। इसके बाद एक बार फिर लोगो ने अक्षय की टांग खींचना शुरू कर दी है। 
 
अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है। वे भारत में वोट नहीं दे सकते। अक्षय के पास कनेडियन पासपोर्ट है। वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में मतदान केन्द्र में वोट डाला, लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी