अक्षय कुमार के लिए इसका जवाब देना मुश्किल हो रहा था। तब फिल्म में उनकी को-स्टार तापसी पन्नू ने उन्हें कहा कि वो तैमूर का नाम ले लें। अक्षय ने भी वैसा ही किया और तैमूर को बॉलीवुड का फ्यूचर स्टार बता दिया। अक्षय का जवाब सुन विद्या बालन हंस पड़ी और कहा, ये बेस्ट जवाब है, मुझे पसंद आया।
जहां फैंस तैमूर को फिल्म इंडस्ट्री में देखने के लिए बेताब हैं वहीं, करीना कपूर अपने लाड़ले को इससे दूर रखना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि तैमूर अपने दादा की तरह क्रिकेटर बने। करीना ने ये बात डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में कही थी, जहां हाल ही में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव गेस्ट बनकर पहुंचे थे।