फिर नजर आएगी अक्षय-सोनाक्षी की जोड़ी

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी 'राउडी राठौर' और 'हॉलिडे' जैसी सफल फिल्में दे चुकी है। एक बार फिर यह जोड़ साथ नजर आने वाली है। 
निर्माता-निर्देशक विपुल शाह ने सोनाक्षी को 'नमस्ते इंग्लैंड' के लिए साइन किया है। विपुल का कहना है कि यह नमस्ते लंदन का सीक्वल नहीं है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें